मेरठ, दिसम्बर 23 -- टीपी नगर थाना क्षेत्र के यंश ट्रांसपोर्ट के बदमाशों ने ताले तोड़कर गल्ले में रखी हजार रुपये की नकदी और एलईडी चोरी कर ले गए। बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर भी तोड़फोड़ कर फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले की थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। जानकारी के मुताबिक ज्वाला नगर निवासी राजीव चौधरी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में यंश ट्रांसपोर्ट कंपनी खोल रखी है। बीते 20 दिसंबर को बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट में बदमाशों ने गल्ले में रखे 38 हजार रुपये की नकदी एलईडी और सीसीटीवी और डीवीआर में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। बीते 21 दिसंबर को ट्रांसपोर्ट पहुंचे राजीव चौधरी ने चोरी की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम पर दी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। उधर , टीपी नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा का कहना हैं ...