हापुड़, जुलाई 31 -- बाबूगढ़ छावनी स्थित एक प्राइवेट स्कूल ने अभिभावक द्वारा स्कूल का 12 महीने के ट्रांसपोर्ट में एक महीने का ट्रांसपोर्ट शुल्क देने से इंकार कर दिया। इसपर स्कूल प्रबंधन ने दूसरी कक्षा के छात्र का दाखिला निरस्त कर दिया। अभिभावक ने गुरुवार को डीएम अभिषेक पांडेय से मामले की शिकायत की। इसपर डीएम ने बीएसए को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हापुड़ के गांव ददायरा निवासी जाकिब सैफी ने बताया कि बाबूगढ़ स्थित एक प्राइवेट स्कूल है। इस स्कूल में उनका बेटा अरहान सैफी दूसरी कक्षा में पढ़ता है। हर महीने स्कूल फीस के अलावा ट्रांसपोर्ट फीस समय पर दी जा रही है, लेकिन स्कूल प्रबंधन एक माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश का भी ट्रांसपोर्ट शुल्क वसूलने के लिए बाध्य कर रहा है। स्कूल प्रबंधन से जब अवकाश के महीने का ट्रांसपोर्ट शुल्क देने से मन...