मुजफ्फर नगर, मई 15 -- स्टेट जीएसटी विभाग ने ट्रांसपोर्ट पर हो रही जीएसटी चोरी की बड़ी चेन पकड़ी है। कार्रवाई की शुरूआत में रामपुरी स्थित प्रतीक गुड्स कैरियर पर विभागीय अधिकारियों ने टीम के साथ छापेमारी की। जांच के दौरान सप्लायरों के माध्यम से पहुंच रहे माल के लेनेदेन में बड़ी विसंगतिया पकड़ में आई। 12,87,117 रुपये का माल जब्त किया गया। इसके साथ ही जीएसटी चोरी मिलने पर 4.62 लाख रुपये का मौके पर चालान बनाक अर्थदंड जमा कराया गया है। स्टेट जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट से हो रहे व्यापार की जांच के लिए टीम तैयार की। विभाग के डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ल ने टीम के साथ रामपुरी स्थित प्रतीक गुड्स कैरियर कंपनी पर छापेमारी की। टीम ने कई घंटे वहां मिले माल के बिलों और अन्य लेखेजोखे की जांच की। इस दौरान टीम क...