लखनऊ, अगस्त 5 -- उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंगलवार को सरोजनीनगर एसडीएम अंकित शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से अमौसी मेट्रो स्टेशन के बीच हो रही जलभराव की समस्या का समाधान मांगा गया। एसडीएम ने समस्या के समाधान के लिए नगर निगम जोन पांच और आठ के अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अतिशीघ्र व्यवस्था ठीक करने का वादा किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के अनुरोध पर दोनों जोन के अधिकारियों और व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक करने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह व अतुल सिंह, प्रदेश महामंत्री दिलीप त्रिवेदी, एयरपोर्ट इकाई के अध्यक्ष पवन तिवारी, जितेन्द्र कुमार हजेला, हेमलता सिंह और नीरू ...