गोरखपुर, मार्च 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम से जुड़े जन्म प्रमाण पत्र और संपत्ति कर आदि जमा करने के लिए रानीडीहा और ट्रांसपोर्ट नगर में जोनल कार्यालय बनाए जाएंगे। शासन ने इसके लिए सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) को कार्यदायी संस्था नामित किया है। जल्द ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम ने रानीडिहा और ट्रांसपोर्ट नगर में जोनल कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भेजा था। इनके निर्माण पर 10-10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जोनल कार्यालय पर जोनल अधिकारी, कर विभाग, निर्माण विभाग और स्वच्छता विभाग के अधिकारी रहेंगे। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी वहीं आवेदन हो जाएगा। कार्यालय पर वाहनों के लिए पार्किंग की भी सुविधा होगी। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर, शाहपुर और लालडिग्गी मे...