मेरठ, दिसम्बर 24 -- ट्रांसपोर्ट नगर में सीएम ग्रिड की सड़क निर्माण को लेकर विवाद हो गया। नगर निगम प्लान के अनुसार सड़क निर्माण कराना चाहता है, लेकिन ट्रांसपोर्टर का कहना है पहले पार्किंग की जगह की व्यवस्था हो, फिर नई सड़क, डिवाइडर का निर्माण किया जाए। मेयर का दावा है बीच का रास्ता निकालकर सीएम ग्रिड सड़क का निर्माण होगा। कई दिनों से ट्रांसपोर्ट नगर में स्मार्ट रोड के निर्माण और सड़क चौड़ीकरण को लेकर विवाद था। प्रस्तावित सड़क पर ट्रांसपोर्टर को आपत्ति थी। मेयर हरिकांत अहलूवालिया, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार भी पहुंचे। पूर्व प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता भी पहुंचे। कमल दत्त ने कहा ट्रांसपोर्ट नगर की स्मार्ट रोड बनने का विरोध गलत है। मेयर और उन्होंने कई प्रोजेक्ट स्वीकृत ...