हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- हल्द्वानी, संवाददाता। ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों ने बुधवार को नगर निगम के संपत्ति कर लगाने के फैसले का कड़ा विरोध किया। व्यापारियों ने मेयर गजराज सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद से ही उनका व्यापार लगातार मंदी के दौर से गुजर रहा है। गौला नदी में खनन कार्य बंद होने और बागेश्वर में खड़िया खनन पर रोक के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। व्यापारियों ने कहा कि ऐसे में ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों पर संपत्ति कर लगाना पूरी तरह से अनुचित है। यह फैसला पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहे व्यापारियों के लिए और भी मुश्किलें पैदा कर देगा। उन्होंने मेयर से अनुरोध किया कि वे इस निर्णय को तुरंत वापस लें, ताकि व्यापारियों को और अधिक आर्थिक नुकस...