आगरा, दिसम्बर 5 -- ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में दुकानदार सड़क पर खराब वाहनों की बॉडी, कबाड़ और सामान फैलाकर जाम की स्थिति बना देते हैं। जाम की समस्या को नगर निगम ने गंभीरता से लिया है। लंबे समय से अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। इस संबंध में निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। निगम की ओर से कई बार नोटिस और जुर्माना लगाने के बाद भी कुछ दुकानदार अपनी आदत नहीं बदल रहे थे। सड़क पर खराब वाहन पुर्जे और कबाड़ फैलाकर रखने से दिनभर आवागमन बाधित रहता है। स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। शुक्रवार को प्रवर्तन दल ने क्षेत्र में मुनादी कराते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी। टीम ने स्पष्ट किया कि भविष्य में दुकान के बाहर सड़क पर कबाड़ या खराब वाहन सामग्री मिली त...