अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। केन्द्र व प्रदेश सरकार के अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल खैर रोड पर निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर में रिक्त 113 भूखंड की गुरुवार को हुई ई-नीलामी सवालों के घेरे में आ गई है। एडीए द्वारा 113 भूखंडों की ई-नीलामी निकाली गई थी। कई आवेदकों ने मनमाने तरीके से नीलामी करने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री तक शिकायत की है। मामले में एडीए वीसी ने जांच के निर्देश दिए हैं। खैर रोड स्थित ल्हौसरा विसावन में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माणाधीन है। कुल 1989 भूखंड इसमें विकसित किए गए हैं। 2022 में इस परियोजना की लांचिंग की गई थी। पहली बार में लाटरी के माध्यम से प्लाट का आवंटन किया गया। इसमें करीब 1500 प्लाट आवंटित हुए। इसके बाद दो बार ई-नीलामी से यह प्रक्रिया की गई। अब कुल 113 भूखंड शेष बचे हैं। ऐसे में पिछले दिनों इनके...