लखनऊ, नवम्बर 21 -- फोटो भी - ट्रांसपोर्टरों ने एआरटीओ प्रशासन से एटीएस के साथ इसे भी चलाने की मांग - ट्रांसपोर्टर बोले, लखनऊ में दो फिटनेस ग्राउंड की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांसपोर्टरों ने बीकेटी में नया ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) शुरू होने के बाद ट्रांसपोर्टनगर स्थित इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर (आई एंड सी) को बंद किए जाने का विरोध किया है। शुक्रवार को ट्रांसपोर्टरों ने आरटीओ कार्यालय में अधिकारियों से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया और मांग की कि बीकेटी के एटीएस के साथ ही ट्रांसपोर्टनगर के आईएंडसी को भी पुनः संचालित किया जाए। ट्रांसपोर्टर उमेश खेत्रपाल ने कहा कि ट्रांसपोर्टनगर का निर्माण करोड़ों की लागत से ट्रांसपोर्टरों की सुविधा के लिए किया गया था, जहां आरटीओ ऑफिस और फिटनेस ग्राउंड की व्यवस्था थी। उन...