अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एडीए की ओर से शुक्रवार 24 भूखंड की नीलामी की गई। करीब सवा सौ से अधिक बोलीदाताओं ने भाग लिया। भूखंड की बिक्री डेढ़ गुने से भी अधिक दामों में हुईं। 19 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर वाले एक भूखंड की अधिकतम नीलामी 35600 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक गई। वीडियोग्राफी के बीच प्रक्रिया पूरी कराई गई। ट्रांसपोर्ट नगर में 1989 भूखंड विकसित किए गए हैं। करीब 1500 भूखंड का आवंटन कर दिया गया है। 113 भूखंड रिक्त थे। पिछले दिनों ई-नीलामी का निर्णय लिया गया था। 17 जुलाई को ई-नीलामी की गई थी, जिसमें कुछ खामियां थीं। कई आवेदकों ने आरोप लगाए कि उन्हें बोली लगाने का पर्याप्त समय नहीं मिला था। एडीए उपाध्यक्ष ने तकनीक कारणों से बाधित रहे 24 भूखंड का भौतिक रूप से नीलामी करने का निर्णय लिया। सचिव दीपाली भार्गव की अध्यक्षता वा...