अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंडों व स्वर्ण जयंती नगर विस्तार योजना के आवासों का लॉटरी ड्रा गुरूवार को दिल्ली जीटी रोड स्थित एक होटल में निकाला गया। इस ड्रा के माध्यम से आई धनराशि से एडीए को करीब 63.8 करोड़ रूपए की आय हुई। एडीए वीसी कुलदीप मीणा के निर्देश पर सचिव दीपाली भार्गव के नेतृत्व में लॉटरी ड्रा की प्रक्रिया गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे से शुरू की गई। ओएसडी शाल्वी अग्रवाल ने लॉटरी ड्रा में शामिल हुए आवेदकों को विस्तार से योजनाओं के बारे में बताया। इसके बाद स्वर्ण जयन्ती नगर विस्तार योजना में 20 एलआईजी चार मंजिले फ्लेट/भवन को लॉटरी ड्रा से आवंटित किया गया। एडीए सचिव ने बताया कि इसमें प्राधिकरण को लगभग 2.8 करोड की आय प्राप्त होगी। वहीं ट्रान्सपोर्ट नगर योजना में 82 भूखण्डों में से 43 भूखण्डों का...