हल्द्वानी, अगस्त 18 -- बोले हल्द्वानी फॉलोअप : हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में कूड़ा गाड़ी पार्किंग स्थल पर गंदगी फैलाने पर अब कार्रवाई होगी। मौके पर कूड़ा गाड़ी संचालक कंपनी को पार्किंग स्थल साफ रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को नगर आयुक्त ने कंपनी संचालकों के साथ बैठक लेकर उन्हें मौके पर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। हिन्दुस्तान बोले हल्द्वानी के तहत इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसमें कूड़ा वाहन चालकों ने बताया कि पार्किंग स्थल पर लोग कूड़ा फैंक रहे हैं। इससे मौके पर वाहन पार्क नहीं हो पा रहे हैं। इस दौरान संचालकों को नगर आयुक्त ने कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और पार्किंग स्थल को साफ रखने के निर्देश दिए। मैजिक जिनी स्मार्ट टेक सॉल्यूशन कंपनी के संचालक के साथ हुई बैठक में तय हुआ कि पार्किंग स्थल में ...