बरेली, नवम्बर 24 -- बहेड़ी। बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह बैंक के पास स्थित एक ट्रांसपोर्ट पर ट्रक चलाता था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सुकटिया में रहने वाले मुकेश पुत्र लाखन सिंह कस्बे में ही बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित एक ट्रांसपोर्ट पर ट्रक चलाते थे। शनिवार को ट्रांसपोर्ट के ऑफिस के पास ही उनका शव पड़ा मिला। मौत की सूचना पर पहुंच परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। लोगों का कहना है कि चालक शनिवार को शराब में नशे में ट्रांसपोर्ट के ऑफिस के बाहर लेटा था। उन्होंने ज्यादा शराब पीने से उसकी मौत होने की आशंका जताई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के ब...