गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम। ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से चालकों ने साढ़े चार लाख रुपये का इलेक्ट्रानिक्स का सामान को चोरी कर लिया। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर दो साल बाद फर्रुखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से रोहतक निवासी विरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह संदीप लॉजिस्टक में बतौर मैनेजर काम करता है। उन्होंने बताया कि मई 2023 में फर्रूखनगर से एक गाड़ी 63 लाख रुपये का सामान लेकर हैदराबाद के लिए गई थी। गाड़ी को चालक रियाज,गारंटर सादिकऔरदूसरा चालक नाजिम गया था। आरोप लगाया कि चालक रियाज व नाजिम दोनों ने मिलकर गाड़ी से साढ़े चार लाख रुपये के इलेक्ट्रानिक्स का सामान चोरी किया गया। हैदराबाद पहुंचने पर गाड़ी में सामान कम मिला। कंपनी के द्वारा की गई जांच करने के बाद चालकों के खिलाफ शिकायत दी गई। जा...