रुडकी, दिसम्बर 24 -- ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजे गए माल को सही पते पर नहीं पहुंचाकर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चालक और परिचालक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुल्काम ट्रांसपोर्ट के स्वामी ने 25 नवंबर को भगवानपुर थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने बहराइच के लिए एक वाहन में प्लास्टिक फिटिंग का सामान लोड कर भेजा था। आरोप है कि चालक ने माल को निर्धारित पते पर नहीं पहुंचाकर उसे चोरी कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ट्रांसपोर्ट स्वामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...