मुजफ्फर नगर, जून 4 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के साउथ भोपा मोड स्थित द्वारिकापुरी मोड निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी विशु तायल की कैंटर चालको को प्रताड़ित करने व हर्ष फायरिंग के मामले में अलग-अलग कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने चालक को प्रताड़ित करने व हर्ष फायरिंग के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। अब पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी लकुआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी विशु तायल के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में दो मामले दर्ज हैं। एक मामला उनके खिलाफ औरेया थाने में भी दर्ज है। पुलिस कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस को जानकारी मिली कि वह विदेश में जाकर छिप गया है, लेकिन इसकी अभी तक कोई पुष...