देहरादून, दिसम्बर 22 -- विक्रम जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बृजेश संत से मुलाकात की। अधिकारी के कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन देने के बाद विक्रम संचालकों ने हड़ताल समाप्त की। चालकों ने फिर से विक्रम संचालन शुरू कर दिया। सोमवार को विक्रम संचालकों का कहना है कि आरटीओ की ओर से उन्हें विक्रम 6 1 में कनवर्ट करने का आदेश जारी किया गया था। आदेश नहीं मानने पर करीब तीस के आसपास विक्रम को सीज किया गया। इसी के विरोध में पांच दिन से समस्त विक्रम संचालकों ने संचालन ठप कर दिया था। संचालकों का कहना है कि उनके विक्रम 7 1 में पास हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में विक्रम संचालक इंदिरा मार्केट समिति कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से सभी कुलहाल सहस्त्रधारा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बृजेश कुमार संत के कार्यालय पहु...