नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी संकट या आपदा की स्थिति में सेना, सरकार या प्रशासन को रसद, आपूर्ति या मानवीय संसाधन की आवश्यकता हो तो देशभर के ट्रांसपोर्टर तत्परता से सहयोग करेंगे। संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने कहा कि हम यह दृढ़ संकल्प लेते हैं कि सम्पूर्ण ट्रांसपोर्ट समुदाय देश और हमारी वीर सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसी भी वस्तु की कमी नहीं होने दी जाएगी। हर गली, मोहल्ले, नगर और राज्य तक दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद्य सामग्री, दवा, ईंधन, पानी आदि की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी प्रकार की आपूर्ति में न तो कमी आने दी जाएगी और न ही देरी। कालाबाजारी और जमाखोरी जैसी देशविरोधी गतिविधियों को रोकने म...