कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता ट्रांसपोटरों के बीच बर्चस्व को लेकर मची कलह में बुधवार को फिर नया मोड आया। डिप्टी रजिस्टार पारस नाथ गुप्ता ने 21 सितंबर पर संपन्न दि यूपी मोटर ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन के चुनाव से संबंधित प्रपत्रों पर सवाल खड़े किए हैं। एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी की ओर से भेजे प्रपत्रों को निरर्थक, विधिशून्य व अवैधानिक बताया है। साथ ही इन्हें कार्यालय पत्रावली में संरक्षित करने के योग्य नहीं समझा है। डिप्टी रजिस्टार ने किसी भी कार्य दिवस में आकर कार्यालय से इन प्रपत्रों को वापस ले जाने को कहा है। बतौर चुनाव अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने इन चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इन प्रपत्रों को छह अक्तूबर को 2025 को डिप्टी रजिस्टार कार्यालय भेजे थे। इस मामले में चुनाव अधिकारी रहे कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि उनको सात स...