हल्द्वानी, जनवरी 1 -- हल्द्वानी, संवाददाता। देवभूमि ट्रक ओनर ट्रांसपोर्ट महासंघ ने मंडी परिषद में चल रहे व्यापारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है। महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी, ट्रांसपोर्टर नेता ललित रौतेला, प्रदेश प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा और प्रभारी पं. दया किशन शर्मा ने कहा कि मंडी व्यापारियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार फल-सब्जी आढ़ती संगठन की मांगों को पूरा करें, जिससे उनको राहत मिल सके। इस अवसर पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल यातायात नगर अध्यक्ष जसपाल कोहली, गोला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने भी अपना समर्थन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...