धनबाद, दिसम्बर 16 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा के खानूडीह बस्ती के ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, रोजगार समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर आजसू के बैनर तले ब्लॉक दो क्षेत्र के न्यू मधुबन कोल वाशरी के रेलवे साइडिंग का ट्रांसपोर्टिंग कार्य के साथ रैक लोडिंग कार्य बाधित कर दिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गोपाल महतो ने कहा कि हीरक रोड पर स्थित कन्वेयर बेल्ट के समीप चार सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रबंधन को पूर्व में पत्र दिया गया। परंतु प्रबंधन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। बाध्य होकर चक्का जाम आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा। मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने कहा कि वाशरी प्रबंधन मनमानी कर रहा है। बंदी की सूचना पर प्रबंधन हरकत में आया। करीब पांच घंटे बाद शाम 4 बजे वाशरी पीओ राजेश कुमार के सा...