काशीपुर, अगस्त 29 -- काशीपुर, संवाददाता। एक व्यक्ति ने एक ट्रांसपोर्ट संचालक समेत 15 लोगों पर घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट, बेटी के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर निवासी एक व्यक्ति ने सूर्या चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बसई निवासी लक्की का ट्रांसपोर्ट कार्यालय है। आरोप है कि लक्की उसकी पुत्री पर नजर रखता है। कई बार समझाने पर वह रंजिश मानने लगा। 20 अगस्त की दोपहर लक्की अपने साथियों बंटी, राहुल, संजीव, समीर, अर्जुन और रिंकू के साथ जबरन घर में घुस आया और पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसने पुत्री के कपड़े तक फाड़ दिए। वहीं साथ साथ आए युवकों ने पत्नी, पुत्री, दामाद और अन्य परिजनों को पीट दिया। शोर सुनकर जब वह घर पहुंचा, त...