बरेली, मई 28 -- इज्जतनगर पुलिस और एसओजी ने ट्रांसपोर्टर व ड्राइवर समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह आसाम से क्रूड (मार्फीन) लाकर स्मैक बनाकर उसकी सप्लाई करता था। आरोपियों के कब्जे से करीब एक किलो क्रूड, उनकी थार कार और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि इज्जतनगर पुलिस और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को कुम्हरा कट के पास एक संदिग्ध थार को रोका तो उसमें सवार चार लोग उतरकर भागने लगे। मगर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हाफिजगंज के गांव लभेड़ा निवासी नसरुद्दीन, शाहजहांपुर में थाना कटरा के मोहल्ला बंगसान निवासी कलीम अहमद व बच्चन और भोजीपुरा के गांव रम्पुरा निवासी तस्लीम बताया। तलाशी में चारों के कब्जे से 996 ग्राम क्रूड ...