लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- पंजाब, हरियाणा से लेकर पश्चिम बंगाल तक व्यापारियों का माल पहुंचाने और ले आने वाले ट्रांसपोर्टर कई परेशानियों में घिरे हैं। जिले 500 से अधिक ट्रांसपोर्टर हैं। स्थानीय समस्याओं के साथ ही ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि, टोल टैक्स में इजाफा और मालभाड़े में स्थिरता जैसे कारणों ने उनके व्यवसाय को प्रभावित किया है। इसके अलावा, सड़कों की खराब हालत और अवैध माल वाहक वाहनों ने उनके सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में जमीन इतनी महंगी है कि उसे खरीद पाना उनके बस में नहीं है। जनपद के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी चौतरफा मार झेल रहे हैं। डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से ट्रांसपोर्ट लागत में भी भारी इजाफा हुआ है। ट्रक मालिकों का कहना है कि माल-भाड़े में कोई बढ़...