लखनऊ, मई 20 -- मोहनलालगंज में किसान पथ हरिकंशगढ़ी अंडरपास के ऊपर गुरुवार तड़के स्लीपर बस में हुए अग्निकांड में पांच की मौत के मामले में आरोपित बस मालिक को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। वह दिल्ली में रहता है और मूल रूप से बागपत का रहने वाला है। मालिक ने बस के दोनों इमरजेंसी गेट बंद कर उसके आगे सीटे लगा दी थी। इस कारण आग लगने पर लोग निकल नहीं पाए और उनकी मौत हो गई। इस मामले में मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे में आरोपित मालिक के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएंगी। उसे इन मौतों का जिम्मेदार माना जा रहा है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए चालक राकेश यादव ने बताया कि बस को मालिक ने मॉडीफाई कराया था। इस लिए उनके खिलाफ धारा बढ़ाई जाएंगी। आरोपित बस मालिक और बिहार बेगूसराय के रहने वाले हेल्पर की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश ...