प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। ट्रांसपोर्ट संचालक गुड्डू पाल अपने ही बुने जाल में फंस गया। पुलिस की जांच में पता चला कि सरकारी गनर हासिल करने और ट्रांसपोर्ट के धंधे में विपक्षियों को फंसाने के लिए उसने खुद ही अपनी गाड़ी पर बम फेंकवाए थे। घटना में उसका बेटा और उसके तीन दोस्त शामिल थे। सच्चाई सामने आते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गुड्डू पाल व उसके बेटे नितिन पाल उर्फ मन्ना पाल को गिरफ्तार कर लिया। गुड्डू ने घटना में जिस तमंचे का इस्तेमाल किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। झलवा निवासी गुड्डू पाल ने शुक्रवार रात एयरपोर्ट पुलिस को सूचना दी कि वह अपने प्लॉट पर गाड़ी खड़ी करने के बाद पास की ही दुकान पर पान खाने गया था तभी दो बाइक सवार लोगों ने बम मारकर उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में गुड्डू ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर...