नोएडा, सितम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को अपनी कार में बैठकर बैग से पर्स चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नोएडा निवासी प्रवीण वर्मा के मुताबिक उनका टूर एंड ट्रेवल्स का काम है। उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था। कॉलर ने चार धाम यात्रा के लिए गाड़ी बुक करने की बात करने के लिए सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के नीचे बुलाया। वह अपने सहकर्मी के साथ मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गए। इस बीच आरोपी स्टेशन के समीप थार गाड़ी लेकर खड़े थे। गाड़ी में दो लोग सवार थे। दोनों ने ट्रांसपोर्टर और उनके सहकर्मी को बात करने का झांसा देकर गाड़ी में बैठा लिया। इसी बीच पीड़ित को बातों में उलझाकर उनके बैग से पर्स चोरी कर लिया। पीड़ित और उनके साथी को आरोपी रास्ते में गाड़ी से नीचे उ...