चंदौली, जून 24 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव स्थित बंद ट्रांसपोर्टर के घर को चोरों ने बीते रविवार की रात निशाना बनाया। पीड़ित के अनुसार एक लाख 60 हजार नगद सहित 20 लाख की ज्वेलरी चोरी हुई है। इसकी जानकारी होने पर सीओ, कोतवाल मय फोर्स पहुंचकर मौका मुआयना किये। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के अनुसार आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी सतीश चौरसिया पुत्र स्व विजय चौरसिया ट्रांसपोर्ट की व्यवसाय करते है। वह गर्मी की छुट्ी होने पर बच्चों सहित बीते 18 जून को नेपाल काठमांडु घुमने चले गये। सोमवार की सुबह सतीश के पड़ोसियों ने घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा देखा। इसके बाद सतीश के परिजनों को जानकारी दी। इस दौरान परिजन अंदर जाकर देखे तो पता...