मऊ, सितम्बर 13 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। हलधरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुबारकपुर निवासी एक ट्रांसपोर्टर के घर शुक्रवार की रात चोरों ने नगदी समेत लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी शनिवार की सुबह होने परिजन अवाक रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर सामान बरादम करते हुए चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मुबारकपुर ग्राम पंचायत निवासी ट्रांसपोर्टर काशीनाथ पांडेय का आवास मुबारकपुर नहर के किनारे स्थित है। जहां पर वह सपरिवार रहते हैं। शुक्रवार की रात चोरों ने घर के पिछले हिस्से से छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते कमरे में उतर गए। एक कमरे में रखी आलमारी तोड़कर चोरों ने उसमें रखे 6 हजार 500 नगदी, सोने का दो मंगलसूत्र ,सोने का एक हार, मांगटीका, नथिया, चार अंगूठी, ओम का लॉकेट, ...