गोरखपुर, फरवरी 19 -- गोरखपुर। निज संवाददाता खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को लालडिग्गी क्षेत्र स्थित स्वास्तिक ट्रांसपोर्ट फाउंडेशन के गोदाम से काली मिर्च और खड़ी हल्दी के नमूने लिए गए। गोदाम में 16 बोरी काली मिर्च रखी हुई थी जिसमें रंग और तेल के मिलावट होने की आशंका है। नमूने की जांच में पता चलेगा कानपुर से आई काली मिर्च में क्या मिलावट हुई है? साहबगंज किराना कमेटी के व्यापारियों की सूचना पर सोमवार रात में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच की थी, जबकि नमूने मंगलवार को लिए गए। व्यापारियों की मौजूदगी में अधिकारियों ने गोदाम में गिरी हुई काली मिर्च को पानी में डाला तो दाने ऊपर आ गए और रंग भी सफेद हो गया। इसमें आशंका हुई कि काली मिर्च में भिंडी के बीज हैं। लेकिन मंगलवार को गोदाम खुला तो नीचे गिरे हुए दाने साफ कर दिए गए थे। मिलावटखोर...