कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर, संवाददाता। सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में ट्रांसपोर्टर को छोड़कर भागने के मामले में काकादेव, कल्याणपुर और पनकी पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। तीनों थाने की पुलिस जांच के लिए एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ने में लगी है। सोमवार भोर अस्पताल में युवक और युवती ट्रांसपोर्टर को भर्ती कराने के बाद भाग गए थे। यहां उनकी मौत हो गई थी। कानपुर देहात के रनियां निवासी 40 वर्षीय मनीष यादव रविवार रात को चित्रकूट जाने की बात कहकर घर से कार लेकर निकले थे। इसके बाद सोमवार भोर एक युवती और युवक ने उनके बड़े भाई सुनील को कॉल किया। बताया कि मनीष की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब वह पहुंचे तो मनीष की मौत हो चुकी थी। उनकी कार अस्पताल के बाहर खड़ी थी। वहीं अस्पताल में भर्ती कराने वाले य...