मुंगेर, जून 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जन वितरण प्रणाली दुकानों में ट्रांसपोर्टर की मनमानी के कारण गरीबों के राशन का अनाज नहीं पहुंच पा रहा है। डोर स्टेप डिलेवरी योजना के तहत प्रखंड गोदाम से डीलरों के दुकान तक अनाज पहुंचाने का कांट्रैक्ट ट्रांसपोर्टर शशिशेखर को दिया गया है। कांट्रैक्टर 35 वाहनों की सहायता से डोर स्टेप डिलेवरी के तहत जिले के सभी 672 डीलर की दुकानों तक राशन का अनाज पहुंचाने का काम आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर करते हैं। परंतु हाल के दिनों में कांट्रैक्टर की मनमानी के कारण गोदाम से अनाज का उठाव प्रभावित हुआ है। संभावित बाढ़ के मद्देनजर सरकार द्वारा 15 जून तक जुलाई माह का राशन गरीबों के बीच वितरित कराने का निर्देश दिया था। जून माह का अनाज उठाव तो शत प्रतिशत हो चुका है। परंतु जुलाई माह के राशन का उठाव काफी कम हो पाया है। ड...