गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में मशीन की ढुलाई के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ट्रांसपोर्टर और वाहन चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मसूरी के अंसल गार्डन एनक्लेव में रहने वाले प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तीन मई 2025 को उन्होंने अपनी एक मशीन आगरा भेजने के लिए मसूरी के सरस्वती विहार स्थित लड्डू गोपाल ट्रांसपोर्ट चलाने वाले गजेंद्र सिरोही से संपर्क किया था। मशीन के परिवहन के लिए नौ हजार रुपये भाड़ा तय हुआ और ट्रक चालक को मशीन लोड कर रवाना किया गया। रास्ते में सेल टैक्स चेकिंग के दौरान वाहन रोका गया, जहां दस्तावेज पूरे न होने पर वाहन और मशीन जब्त कर ली गई। बाद में जुर्माना अदा करने के बाद 13 मई को वाहन छोड़ा गया। आरोप है कि वाहन छूटने के बाद चालक मशीन ल...