पीलीभीत, जून 23 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। दी परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन फुटकर एवं थोक से जुड़े ट्रांसपोर्टरों में गहरी नाराजगी है। ट्रांसपोर्टरों के वाहन सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक चुंगी गोदाम में आने को प्रतिबंधित किए जाने वाली असुविधा पर आपत्ति जताई है। संगठन ने बैठक कर कहाकि अपराह्नन तीन से पांच बजे तक वाहनों को गोदाम में आने की अनुमति दी जाए। अन्यथा आगे की रणनीति बनाने को विवश होना पड़ेगा। रविवार को दी परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन फुटकर एवं थोक से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने कहाकि पीलीभीत नगर स्थित चुंगी माल गोदाम में शहर की लगभग सारी ट्रांसपोर्ट स्थित हैं। ट्रांसपोर्टों के वाहन शहर में सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक नहीं आएंगे तो इससे सप्लाई चेन प्रभावित होगी। ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को इससे परेशानी व नाराजगी है। नोएंट्री में बेवजह सख्ती...