लखनऊ, मई 8 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांसपोर्टरों ने ऑटोमेटेड फिटेनस स्टेशन (एटीएस) का विरोध किया है। वसूली की शिकायतों और खामियों की भरमार को देखते हुए ट्रांसपोर्टर इसके खिलाफ जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल करने जा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एंड डीलर्स प्रतिनिधि एसोसिएशन, लखनऊ स्कूल व्हीकल एसोसिएशन, अवध ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन समेत कई संगठन एटीएस की मुखालफत में उतर आए हैं। लखनऊ में करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रांसपोर्टरों का संगठन अगले सप्ताह बैठक करेगा। इस बैठक में एटीएस के खिलाफ दर्ज शिकायतों और अव्यवस्थाओं को लेकर एक मसौदा तैयार किया जाएगा। जिसको परिवहन आयुक्त के साथ ही मुख्यमंत्री के सामने भी रखने की योजना है। ट्रांसपोर्टर सिकंदर सिंह ने बताया कि प्रदेश में जहां-जहां एटीएस हैं, वहां से शिकायतों की भरमार आ गई है। संगठन के पदाधिकारियों ...