आगरा, मई 29 -- गुरुवार को रेलवे ने ट्रांसपोर्टर और व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें फूड ग्रेन, सीमेंट और निर्यात क्षेत्र से जुड़े व्यापारी शामिल हुए। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय कुलदीप मीना ने तकनीक की मदद से माल लदान में उद्यम सुगमता बढ़ाने के प्रयासों की जानकारी दी। निजी निवेश, ट्रैफिक भाड़े में रियायत की स्कीमें और निजी साझेदारी से ट्रैफिक बढ़ाने पर चर्चा हुई। कुबेरपुर, यमुना ब्रिज और मथुरा जंक्शन स्टेशनों की बुनियादी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में सीनियर डीसीएम हर्षकेश मौर्या, डीओएम अंकित गुप्ता, डीओएम प्रशस्ति श्रीवास्तव और डीसीएम बीएस चौहान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...