वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। वीडीए मुख्यालय में बुधवार को ट्रांसपोर्टनगर में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। आईआईटी बीएचयू के सिविल इंजीनियरिंग के विशेषज्ञों के साथ बैठक में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी टंकियों के निर्माण पर चर्चा की गई। आईआईटी के विशेषज्ञों ने पानी टंकियों की बाहरी दीवार पर जिंक एलम की कोटिंग की सलाह दिया। ट्रांसपोर्ट नगर में भूजल रिचार्ज के लिए प्रबंधन, फायर फाइटिंग उपकरण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने कार्यदायी संस्था को यह प्रोजेक्ट तय समय के साथ मानकों के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान वीडीए सचिव डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...