सुल्तानपुर, जून 4 -- सुलतानपुर। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्टनगर में बिना किसी नोटिस के बुलडोजर चलवाकर कई मकानों को जमीदोंज कर दिया गया। वहां के विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। ट्रांसपोर्टनगर में विस्थापितों के 30 मकानों को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज किए जाने की सूचना पर बुधवार को ट्रांसपोर्टनगर पहुंचे सांसद ने कहा कि सर्वोच्च कोर्ट ने बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाई है। शीर्ष अदालत के आदेशों की अवहेलना कर जिला प्रशासन ने गरीबों को असंवैधानिक तरीके से बेघर किया है। इसे संसद की याचिका कमेटी के समक्ष उठाकर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा। यहां पर पार्टी के अखतर राईन, पूर्व जिलाध्यक्ष रवीन्द्र तिवारी व बृजेश प्रजापति, राहुल यादव, दिलीप सिंह, अनुज दुबे, चां...