वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांसपोर्टनगर बनने के साथ शहर में लॉजिस्टिक सुविधा के विस्तार के लिए वीडीए और डाक विभाग साथ काम करेंगे। सोमवार को वीडीए और डाक विभाग के अधिकारियों के बीच कैंट प्रधान डाकघर में बैठक हुई। मोहनसराय में ट्रांसपोर्टनगर के साथ ही वेयर हाउस की सुविधा के लिए वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग और पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने चर्चा की। ट्रांसपोर्ट नगर में लॉजिस्टिक हब बनने से 'एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत उत्पादों को पहले से कम समय में पहुंचाना आसान होगा। लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, वॉल हैंगिंग, बलिया की बिंदी तथा जौनपुर की ऊनी दरी के उत्पादकों को सहूलियत होगी। दूसरे राज्यों से आने वाले उत्पादों को भी आसानी होगी। वहीं डाक विभाग वीडीए के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए जल्द सुविधा कैम्प लगाएग...