मेरठ, मई 13 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता लखनऊ मुख्यालय से प्रमुख सचिव राज्य कर विभाग को मिली सूचना के बाद उनके निर्देशों पर मेरठ राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने टीपीनगर में एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर छापा मारा। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो ट्रकों को चेकिंग कर पकड़ा और कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। ट्रांसपोर्ट कंपनी के माल से लदे दो ट्रकों में जांच में गड़बड़ मिली। इसमें करीब दस लाख रुपये का अघोषित सामान बरामद किया गया है। प्रमुख सचिव के मिले निर्देशों के बाद अपर आयुक्त ग्रेड-2 आरपी मल्ल ने मेरठ राज्यकर विभाग की एसआईबी टीम का गठन किया। टीम ने पुलिस फोर्स लेकर शनिवार रात में वाहनों की चेकिंग की और रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर छापा मारा। यहां गोदाम में कुछ अघोषित माल मिला। इसके अलावा ट्रांस...