गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के साथ ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी से मुंशी प्रेमचंद पार्क तक सड़क की दोनों तरफ अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर बनाई दुकानों को तोड़ा गया। इसके साथ ही तीन ठेले, 10 पुराने टॉयल समेत तमाम सामग्री जब्त कर अतिक्रमणकारियों से 9200 रुपया जुर्माना भी वसूला गया। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह की अगुवाई में चले अभियान में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली के साथ अतिक्रमण हटाओ दस्ता मुंशी प्रेमचंद पार्क पहुंचा। इसके पूर्व प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को ही आगाह कर दिया था कि सड़क के दोनों किनारे नाले पर किए गए स्थाई और अस्थाई निर्माण हटा लें। अतिक्रमण हटाओ अभियान में ट्रैफिक एसपी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, महिला पुलिस बल, चौकी प्रभारी, प्रतवर्न दल और नगर निगम का ...