गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ट्रांसपोर्टनगर में बनने वाले जोन 02 के कार्यालय को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दुकानों और बैंक ऑफिस का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जोनल कार्यालय भवन से सटे अतिरिक्त जमीन की तलाश की जा रही है। यदि उपयुक्त जमीन नहीं मिली तो जोनल कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर की स्वीकृति डिजाइन और डीपीआर में तब्दीली कराने के साथ अतिरिक्ति धनराशि भी स्वीकृत करानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों जोन एक और दो के जोनल कार्यालय के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया है। इसके लिए स्वीकृत 21.21 करोड़ रुपये की आधी धनराशि जारी हो चुकी है। जोन दो का कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर बनेगा, जिस पर करीब 10.50 करोड़ रुपये लागत आएगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने अब जोन दो के कार्यालय के रखरखाव ...