लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक रमानाथ झा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को मेल के जरिए पत्र भेजकर बिजली के निजीकरण मामले में प्रभावी हस्तक्षेप की मांग की है। संस्था ने निजीकरण प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने सीएम को यह पत्र तब लिखा है, जब एनर्जी टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने पत्र में मुख्यमंत्री से कहा है कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर पूरे देश को आपसे उम्मीद है। हम उम्मीद करते हैं कि आप इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। संस्था ने कहा कि अगर झूठा शपथ पत्र दिया गया हो तो कंसलटेंट ग्र...