मऊ, नवम्बर 27 -- इंदारा, हिन्दुस्तान संवाद। सतरंगी फाउंडेशन कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लोकपाल मनरेगा विनीता पांडे, महिला कल्याण विभाग की सदस्य कंचन तिवारी, अनीता सिंह यादव ने ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। टीजी समुदाय द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी से मिलकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में संवैधानिक मूल्यों की मजबूती और उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। संस्था प्रमुख एडवोकेट गुंजा सिंह ने कहा कि ट्रांसजेंडर सेल टीम जनपद में बनी है, लेकिन वह सिर्फ कागज़ों में है। धरातल पर उसमें कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है। हम सबको मिलकर इनके साथ एक एक कदम चलना होगा। इनको सहजता का यकीन दिलाना होगा और समानता का अवसर देकर इनको समा...