मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सकरा थाना परिसर में ट्रांसजेंडरों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी, सितारा समिति के सदस्य, पैनल अधिवक्ता व पारा लीगल वालंटियर शामिल हुए। जयश्री कुमारी ने कहा कि ट्रांसजेंडरों को आम नागरिकों की तरह अधिकार मिला हुआ है। वे भी सभी सरकारी सुविधाओं के हकदार हैं। उन्हें सभी सुविधाएं दिलाने व समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हरसंभव मदद करने को तैयार है। उन्हें आधार, श्रमकार्ड, स्वास्थ्य कार्ड बनाने, आवास योजना, मुफ्त शिक्षा, स्वरोजगार में मदद की जाएगी। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकार के अमित कुमार, संजीव कुमार, पैनल अधिवक्ता श्याम चौधरी, बालमुकुंद, आशा सिन्हा, सोनम कुमारी, पारा लीगल वालंटियर में अवधेश कुमार दास, वंदना क...