नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्र.सं। दिल्ली सरकार अब महिलाओं के साथ ट्रांसजेंडर समुदाय को भी डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने जा रही है। इसके लिए जल्द ही ट्रांसजेंडरों के पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया है कि ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शलों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाए ताकि बसों में महिलाओं या ट्रांसजेंडर यात्रियों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो। मंत्री ने कहा कि यह फैसला समाज के सबसे वंचित वर्गों को समान अवसर और गरिमा के साथ जीवन जीने में मदद करेगा। उन्होंने परिवहन विभाग से कहा कि सेवा शुरू होने से पहले सभी कर्मियों को संवेदनशीलता प्रशिक्षण दिया जाए ताकि ट्रांसजेंडर यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। रविंद्र इंद्राज स...