जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- जमशेदपुर सुपर लीग (जेएसएल) में शुरू हुई देश की पहली ट्रांसजेंडर लीग ने खेल जगत में नई मिसाल पेश की है। जेएसएल की फुटबॉल फॉर ऑल पहल के तहत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शुरू हुई यह लीग समावेशिता और समान अवसर का सशक्त प्रतीक बनकर उभरी है। सोमवार को हुए मुकाबले में कोल्हान टाइगर एफसी ने चक्रधरपुर एफसी को 3-0 से हराया, जबकि जमशेदपुर इन्द्रानगर एफसी और नुआमुंडी एफसी के बीच मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। लीग में सात टीमें जमशेदपुर एफटी, चाइबासा एफसी, चक्रधरपुर एफसी, जमशेदपुर इन्द्रानगर एफसी, नुआमुंडी एफसी, सरायकेला एफसी और कोल्हान टाइगर एफसी शामिल हैं। 70 खिलाड़ियों वाली यह फाइव-ए-साइड लीग कुल 42 मैचों में हर टीम को 12 मुकाबले खेलने का मौका देती है। खिलाड़ियों में टाटा स्टील कर्मचारी, दैनिक मजदूर, छोटे व्यवसायी और विभिन्न पृ...