बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती। जिले में रहने वाले उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों का भारत सरकार के ट्रांसजेंडर पोर्टल पर पंजीकरण किये जाने हेतु विकास खण्डों पर शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु चिन्हांकित कर शत-प्रतिशत ट्रांसजेंडर पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना है, जिससे संचालित योजनाओं का लाभ नियमानुसार प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि बस्ती सदर में 22 जुलाई, साऊंघाट में 24 जुलाई, बनकटी में 29 जुलाई, बहादुरपुर 31 जुलाई, दुबौलिया 05 अगस्त, हर्रैया में 08 अगस्त, विक्रमजोत में 12 अगस्त, परसरामपुर में 14 अगस्त, गौर में 19 अगस्त, सल्टौआ गोपालपुर में 21 अगस्त, रामनगर में 26 अगस्त, रुधौली में 29 अगस्त, कप्तानगंज...