प्रयागराज, नवम्बर 20 -- अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर डे पर सनातनी किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने किन्नर समुदाय को श्रद्धांजलि दी। सुभाष चौक पर किन्नरों के साथ पहुंचीं आचार्य ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर का दिन असामायिक मौत होने वाले या फिर हत्या कर देने वाले किन्नरों की याद में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि किन्नरों भी समाज का अंग हैं। उनके प्रति भी संवेदनशीलता होनी चाहिए। इस दौरान भारी संख्या में उनके अनुयायी मौजूद रहे। मोमबत्ती जलाकर किन्नरों को याद किया गया। इस दौरान सभी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...